कैंपस : स्कूल परिसर में पौधे लगाकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

आशियाना-दीघा रोड पर स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल परिसर में पौधारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:31 PM
an image

संवाददाता, पटना

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी) की ओर से सोमवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ वैश्विक अभियान के तहत आशियाना-दीघा रोड पर स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल परिसर में पौधारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों ने 15 से अधिक पौधे लगाये. अशोक, महोगनी, अर्जुन आदि के पौधे लगाये गये. पौधारोपण अभियान सीबीसी पटना के प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान के तहत अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार और सीबीसी पटना के प्रमुख ने पौधे लगाये. इस अवसर पर अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि पेड़ पर्यावरण के लिए अहम है. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक विद्यार्थियों को लागतार पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को एक-एक पौधे अपने-अपने घरों में लगाने और आसपास के लोगों को भी पौधे लागने के लिये जागरूक करने का संकल्प दिलाया. मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के सर्वजीत सिंह, सुरेंद्र, राकेश, रोशन ने भी पौधे लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version