डेंगू के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

. पटना के सरकारी विद्यालयों में छात्र और छात्राओं को डेंगू एवं चिकनगुनिया के खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:36 AM

पटना . पटना के सरकारी विद्यालयों में छात्र और छात्राओं को डेंगू एवं चिकनगुनिया के खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. अदालतगंज स्थित विद्यालय में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, डॉ रवि शंकर सिंह ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें. कूलर और गमले का पानी रोज बदलें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें, स्कूल पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर आयें, आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें . जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि डेंगू के लक्षण सात दिन के अंदर स्पष्ट होने लगते हैं. दर्द, उल्टी, बुखार, आंखों के पीछे दर्द होना इसके विशेष लक्षण हैं. दर्द से बुखार आ जाता है, जिसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं. एक व्यक्ति के बुखार से संक्रमित होने पर इसका खतरा अन्य लोगों को भी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version