संवाददाता,पटना गंगा देवी महिला कॉलेज के परिसर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि युवाओं का मताधिकार बहुत निर्णायक होता है. जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय और निर्वाचन निबंधन कार्यालय से पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को उनकी मत की ताकत से अवगत कराया. साथ ही उन सभी छात्राओं ने वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन भी दिया. 18 वर्ष पूरी कर चुकी छात्राओं का आवेदन स्वीकार हुआ. इस अवसर पर छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्पना सिंह, डॉ ज्योति माला और डॉ रेणू कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है