सूर्यदेव की उपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्तूबर (शुक्रवार) को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर है. पटना जिला प्रशासन द्वारा अर्घ देने के लिए छठ घाटों को आकर्षक और सुरक्षित बनाया जा रहा है. इसके लिए घाटों पर मधुबनी पेंटिंग की जा रही है और बांस-बल्ले भी लगाए जा रहे हैं.
पटना कॉलेज घाट हो या एनआइटी घाट या आसपास के दूसरे गंगा घाट इन दिनों यहां पर की दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग बनायी जा रही है. पटना आर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स के द्वारा इन्हें बनाया जा रहा है. कई जगहों पर किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों के द्वारा भी दीवारों पर पेंटिंग बनायी जा रही है. इन पेंटिंग में छठ पर्व की महिमा, लोक संस्कृति आदि को दिखाया जा रहा है. ये पेंटिंग इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इससे घाटों की सुंदरता में भी चार चांद लग रहे हैं.
दरभंगा हाउस को जाने वाली सड़क, पटना लॉ कॉलेज और एनआइटी के पास से गुजरने वाली सड़क अशोक राजपथ के पास स्थित गंगा घाटों तक जाने वाली प्रमुख एप्रोच रोड हैं. इनके जरिये ही हजारों की संख्या में व्रती छठ का अर्घ्य देने गंगा घाटों पर जायेंगे. इसको लेकर भी तैयारियां तेज हो गयी हैं. इन एप्रोच रोडों पर भी बांस बल्ले लगने लगे हैं.
Also Read: Chhath Geet : सुनिधि चौहान की आवाज में इस बार सुनें छठ गीत, नितिन नीरा चंद्रा ने किया है निर्देशितछठ महापर्व में कुछ घाटों पर अब भी कीचड़ सही से साफ नहीं हो सका है. इसको लेकर बुधवार को युद्ध स्तर पर अभियान चलता रहा. ऐसा ही एक घाट रानी घाट है जहां काफी प्रयासों के बाद भी कीचड़ को हटा कर पानी को घाट तक लाया नहीं जा सका है. पानी और घाट के बीच बुधवार दोपहर तक कीचड़ और दलदल मौजूद था. नगर निगम के कर्मियों की टीम इसे साफ करने में लगी थी. माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों में इसे भी साफ कर लिया जायेगा.