13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalji Tandon : भाजपा का यूपी में आज जो स्वरूप, उसमें स्व. लालजी टंडन का अहम योगदान : सुशील मोदी

Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon Passes Away पटना : बिहार भाजपा की तरफ से वर्चुअल शोक सभा आयोजित कर मध्यप्रदेश के राज्यपाल स्व. लालजी टंडन और एमएलसी स्व. सुनील कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. इस सभा को ऑनलाइन संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज यूपी में भाजपा का जो भी स्वरूप है, उसमें स्व. टंडन का अहम योगदान है. अटलजी के अनन्य सहयोगी लालजी टंडन लखनऊ के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय थे. बिहार के राज्यपाल के तौर पर भी उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किये थे.

Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon Passes Away पटना : बिहार भाजपा की तरफ से वर्चुअल शोक सभा आयोजित कर मध्यप्रदेश के राज्यपाल स्व. लालजी टंडन और एमएलसी स्व. सुनील कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. इस सभा को ऑनलाइन संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज यूपी में भाजपा का जो भी स्वरूप है, उसमें स्व. टंडन का अहम योगदान है. अटलजी के अनन्य सहयोगी लालजी टंडन लखनऊ के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय थे. बिहार के राज्यपाल के तौर पर भी उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किये थे.

इसी तरह एमएलसी सुनील कुमार सिंह जमीन से जुड़े नेता थे. मुखिया और प्रखंड के उपप्रमुख से अपनी राजनीति यात्रा शुरू कर उन्होंने विधान परिषद के जरिए प्रदेश की राजनीति में अपना अहम योगदान दिया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने स्व. टंडन की ‘अनकहा लखनऊ’ पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें लखनऊ से अगाध प्रेम था. साहित्य, काव्य में उनकी काफी रूचि थी. बिहार के राज्यपाल के तौर पर उन्होंने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाकर एक आदर्श उपस्थित किया था.

राज्यपाल के रूप में संस्कृत में शास्त्रार्थ, किसान मेला, दीक्षांत समारोह को नियमित करने जैसे अनेक उल्लेखनीय कार्य उन्होंने किये थे. इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री नागेन्द्र ने स्व. लालजी टंडन से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि लखनऊ में उन्हें ‘विकास पुरुष’ और ‘बाबूजी’ के उपनाम से जाना जाता था. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय समेत अन्य ने भी इस शोक सभा को संबोधित किया और दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें