मदरसा शिक्षा बोर्ड : एकेडमिक कैलेंडर जारी, चार सरकारी छुट्टियों को किया गया शामिल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से नया एकेडमिक कैलेंडर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से नये एकेडमिक कैलेंडर में चार सरकारी छुट्टियों को भी शामिल किया गया है. इसमें होली, दशहरा, दीवाली और छठ पर्व पर छुट्टी को शामिल किया है. चार नयी छुट्टियों को जोड़ने के बाद वास्तानिया और फौकानिया के विद्यार्थियों को 63 दिन और मौलवी के विद्यार्थियों को 70 दिनों की छुट्टी मिलेगी. बोर्ड की ओर से सभी मदरसा प्रबंधकों को बोर्ड द्वारा एकेडमिक कैलेंडर डाउनलोड कर मदरसा में चिपकाने का निर्देश दिया है. नये एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक मदरसा में क्लास का संचालन 9:30 से शाम चार बजे तक किया जायेगा. इस बीच विद्यार्थियों को 40 मिनट का लंच ब्रेक दिया जायेगा. वहीं गर्मी के मौसम में एक अप्रैल से 30 जून तक क्लास की टाइमिंग सुबह 6:30 से दोपहर 12 बजे तक होगी. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सरकारी आदेश के मुताबिक क्लास के समय में बदलाव किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है