Loading election data...

कैंपस : जिले के मदरसों को भी इ-शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल करना होगा अपडेट

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से रजिस्टर्ड मदरसों को भी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों का विवरण अपलोड करना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:00 PM

संवाददाता, पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से रजिस्टर्ड मदरसों को भी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों का विवरण अपलोड करना होगा. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मदरसा बोर्ड के प्रशासक बी कार्तिकेय धनजी से मिले निर्देश के बाद जिले में स्थित सभी गैर सरकारी मान्यता प्राप्त प्रस्वीकृत अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों को 31 अगस्त तक नामांकित बच्चों का विवरण इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मदरसों में नामांकित बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उन बच्चों का निकट के आधार केंद्र में जाकर बनवाना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक प्रखंड में चिह्नित सरकारी विद्यालय में बच्चों का आधार बनाने के लिए दो-दो केंद्र बनाये गये हैं. पोर्टल पर उन्हीं बच्चों का नाम अंकित करना है, जिनके पास आधार कार्ड है. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों को वर्ष 2023-24 में नामांकित बच्चों की संख्या, प्राप्त कुल आधार, वर्ष 2024-25 में कुल आधार इंट्री, बिना आधार के बच्चों की संख्या और बिना आधार के नामांकित बच्चों का प्रतिशत अंकित करना अनिवार्य है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मदरसा के अलावा जिले में संचालित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को भी उनके यहां नामांकित बच्चों को विवरण इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version