इ-ग्रंथालय से जुड़ेगी मगध महिला कॉलेज की लाइब्रेरी, ऑनलाइन बुक हो सकेंगी किताबें
मगध महिला कॉलेज की लाइब्रेरी जल्द ही इ-ग्रंथालय से जुड़ने जा रही है.
संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज की लाइब्रेरी जल्द ही इ-ग्रंथालय से जुड़ने जा रही है. इ-ग्रंथालय एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा सरकारी पुस्तकालयों के लिए इन-हाउस गतिविधियों के स्वचालन के साथ-साथ सदस्य सेवाओं और संसाधन साझा करने के लिए नेटवर्किंग के लिए विकसित किया गया है. इसके लिए कॉलेज में गुरुवार को इ-ग्रंथालय को लेकर ऑनलाइन सेशन टीचर्स के लिए आयोजित किया गया. इस सेशन का मकसद छात्राओं के साथ टीचर्स को इ-लाइब्रेरी से जोड़ना व ओपेक सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में बताना था. ओपेक सिस्टम अर्थात ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग. इस सिस्टम के माध्यम से लाइब्रेरी में किस विषय की किताब किस शेल्फ में मौजूद है, इसका पता आसानी से चल जाता है. इस सिस्टम का इस्तेमाल सिर्फ छात्राएं ही नहीं बल्कि कॉलेज के टीचर्स भी कर सकते हैं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने बताया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में 1,56,253 किताबें हैं. कॉलेज इ-ग्रंथालय के प्लेटफॉर्म से जल्द जुड़ेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो चुकी है. कॉलेज में मौजूद इ-लाइब्रेरी में सारी किताबें फीड की गयी हैं, लेकिन अभी ओपेक सिस्टम में अगले तीन-चार महीने में सारी किताबों की ऑनलाइन एंट्री हो जायेगी, जिसमें बारकोड भी शामिल हैं. इसकी मदद से छात्राएं और टीचर्स ऑनलाइन ही लाइब्रेरी किताबें बुक कर सकेंगी. इसके साथ इ-ग्रंथालय के जरिये अन्य लाइब्रेरी से भी जुड़ कर सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है