कैंपस : मगध महिला कॉलेज : राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज तक जमा होगा शोध पेपर

स्वास्थ्य और कल्याण : बदलती दुनिया में चुनौतियां और समाधान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मनोविज्ञान विभाग मगध महिला कॉलेज में होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:34 PM

संवाददाता, पटना स्वास्थ्य और कल्याण : बदलती दुनिया में चुनौतियां और समाधान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मनोविज्ञान विभाग मगध महिला कॉलेज में होने वाला है. दो दिवसीय सम्मेलन 25-26 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय मनोविज्ञान अकादमी (एनएओपी) भारत का सहयोग मिल रहा है. सम्मेलन का उद्देश्य समकालीन समय में व्यापक समुदाय के लिए अनूठी चुनौतियों और संभावित प्रभावी हस्तक्षेपों को समझने के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य और अन्य कल्याण कार्यक्रमों का मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण है. इसी को व्यापक तरीके से समझने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इसमें कुल 400 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और 250 एब्सट्रैक्ट 14 नवंबर तक कॉलेज को प्राप्त हुए हैं. वहीं अब पूरा पेपर जमा करने की तारीख 20 नवंबर है. यह सम्मेलन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version