कैंपस : 18 सितंबर को मगध महिला कॉलेज को मिलेगा बेस्ट क्लीन एंड ग्रीन कैंपस ऑफ द इयर का अवाॅर्ड
मगध महिला कॉलेज पटना को 18 सितंबर को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सभागार में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ और हरित परिसर का पुरस्कार 2024 दिया जायेगा.
संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज पटना को 18 सितंबर को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सभागार में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ और हरित परिसर का पुरस्कार 2024 दिया जायेगा. कॉलेज की प्राचार्या डॉ नमिता कुमारी ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है कि हमारे कॉलेज में मौजूद स्वच्छता और हरियाली का चयन किया गया है. दरअसल पर्यावरण और पारिस्थितिकी पर 10वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 18-20 सितंबर को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इन्वायरमेंट द्वारा संयुक्त रूप पारिस्थितिकी कोलकाता और वानिकी विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें वन्यजीव और पर्यावरण विज्ञान गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर और भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ (सीआइयू), नयी दिल्ली का भी सहयोग है. विज्ञान और पर्यावरण से संबंधित विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले शिक्षाविदों की मौजूदा सूची में मौजूदा नीति के तहत और उनकी शैक्षणिक, व्यावसायिक उपलब्धियों के आधार पर इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इन्वायरमेंट एंड इकोलॉजी द्वारा गठित खोज समिति ने संस्थान का चयन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है