17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahabodhi Corridor : महाबोधि कॉरिडोर के लिए निकला टेंडर, 73 एकड़ में लाल-गुलाबी पत्थरों से सजेगा ग्रीनबेल्ट

Mahabodhi Corridor : बोधगया में बनारस के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह ही महाबोधि कॉरिडोर बनेगा. इसके लिए टेंडर हो गया है, जल्द ही जमीन पर काम शुरू होगा. इसके लिए 72.90 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है. इसमें 66.96 एकड़ जमीन शिक्षा विभाग की, 03.94 एकड़ भूहदबंदी अधिशेष की, 0.30 एकड़ बिहार सरकार की व 01.7 एकड़ जमीन सर्वसाधारण भूमि है.

Mahabodhi Corridor : पटना. गयाजी धाम विष्णुपद मंदिर में पर्यटन कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में जल्द काम शुरू होगा. इस पर करीब 57.74 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. कॉरिडोर के प्रथम चरण में विष्णुपद मंदिर में पाथवे-सह-शेड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए वैकल्पिक एप्रोच पथ और बस डिपो का निर्माण किया जाना है.राज्य पर्यटन विकास निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है. इसके लिए छह अगस्त को प्री-बिड मीटिंग होगी, जबकि टेंडर 12 अगस्त को खुलेगा. इसके बाद एजेंसी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा.

गयाजी धाम कॉरिडोर में क्या-क्या बनाये जाने की योजना

पर्यटन विभाग के अनुसार, विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के अंतर्गत तीर्थयात्रियों के बैठने की सुविधाओं के साथ मुख्य भवन का निर्माण, रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक 42 मीटर पथ का निर्माण, कैनोपी, शौचालय, पीने की पानी की सुविधा, पाथवे का विकास, पार्किंग क्षेत्र के पास पर्यटक सुविधा केंद्र और बस डिपो का निर्माण इत्यादि के निर्माण की योजना है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य

इसके अलावा, जल संसाधन विभाग द्वारा विष्णुपद मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ के निर्माण के साथ-साथ घुंघरीटांड बाइपास पुल से मुक्तिधाम तक फल्गु नदी पर बांध तथा एकीकृत जल निकासी कार्य इत्यादि से संबंधित कार्य की स्वीकृति की कार्रवाई भी की जा रही है.वहीं, पथ निर्माण विभाग द्वारा पार्किंग, ड्रेन एवं मनसरवा नाला पर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति की कार्रवाई अपने स्तर से की जा रही है.कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें