महाकुंभ 2025: बिहार की अनामिका ने कुंभ ध्वज लेकर 13000 फुट से लगाई छलांग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mahakumbh 2025: अनामिका शर्मा मूल रूप से जहानाबाद जिले के कनौली गांव की रहनेवाली हैं. अनामिका ने पूरी दुनिया को न्योता देते हुए महाकुंभ का दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ ध्वज लेकर जमीन से 13 हजार फुट ऊपर से छलांग लगाई.

By Ashish Jha | January 13, 2025 12:48 PM
an image

Mahakumbh 2025: पटना. महाकुंभ 2025 के बीच बिहार की एक जांबाज बेटी ने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है. जहानाबाद जिले की रहनेवाली अनामिका शर्मा ने महाकुंभ का झंडा लेकर 13000 फीट सेछलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अनामिका ने प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पूरे विश्व को आने का अनोखा निमंत्रण दिया है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है. इससे पहले भी अनामिका के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं. वह 2024 में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी
वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

13 हजार फुट ऊपर से लगाई छलांग

अनामिका शर्मा मूल रूप से जहानाबाद जिले के कनौली गांव की रहनेवाली हैं. हालांकि, उनके पिता अजय शर्मा अभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहते हैं. प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी बीच, अनामिका ने पूरी दुनिया को न्योता देते हुए महाकुंभ का दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ ध्वज लेकर जमीन से 13 हजार फुट ऊपर से छलांग लगाई.

अनामिका की सफलता पर गांव में जश्न

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अनामिका ने यह कारनामा बैंकॉक में किया. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दूसरी ओर, गांव की बेटी द्वारा बनाए गए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर पूरे कनौली में जश्न का माहौल है. अनामिका शर्मा बहुत जल्द अपने पैतृक गांव कनौली पूरे परिवार के साथ आनेवाली हैं. यहां के लोग अनामिका और उनके पिता को बधाई दे रहे हैं.

Also Read: अब आसान होगा पासपोर्ट से जुड़ी समस्याओं का हल, पटना में खुलेगा देश का चौथा विदेश भवन

Exit mobile version