MahaKumbh Mela Special Train: महाकुंभ मेला जाने के लिए रेलवे ने जारी की स्‍पेशल ट्रेनों की सूची, देखें पूरी लिस्‍ट

MahaKumbh Mela Special Train: प्रयागराज महाकुंभ तीर्थ स्थल पहुंचने के लिए रलवे ने बड़ी संख्या में स्‍पेलश ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. आइए जानते है कि कितनी स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी?

By Radheshyam Kushwaha | January 9, 2025 3:19 PM

MahaKumbh Mela Special Train: प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ लोगों का ट्रेन से आने का अनुमान है. महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. महाकुंभ के दौरान शाही स्नान की तिथि को सबसे अधिक श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर स्नान करने पहुंचेंगे. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने महाकुंभ को और खास बनाने के लिए कुछ स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. रेलवे ने महाकुंभ में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संभावना को देखते हुए स्‍पेलश ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें अलग-अलग जगहों से कई टाइमिंग पर चलेंगी. आइए जानते है कि कितनी स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी?

कितनी स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी?

मीडिया रिपोर्ट के अनसार, तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है, जिसमें इस आयोजन के लिए 13,000 से अधिक ट्रेनें निर्धारित की गई हैं. इसमें प्रयागराज और अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर और चित्रकूट जैसे पड़ोसी शहरों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 10,000 नियमित सेवाएं, 3000 स्‍पेशल ट्रेनें और 560 रिंग रेल ट्रेनें शामिल हैं.

प्रयागराज से अन्‍य जगहों के लिए 16 स्‍पेशल ट्रेन चलेंगी

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने प्रयागराज से प्रमुख रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए 16 स्‍पेशल ट्रेनों का भी ऐलान किया है, ताकि सभी लोगों के लिए एक सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके. यह व्यापक परिवहन योजना इस ऐतिहासिक आयोजन में भारी भीड़ को संभालने के लिए बनाई गई है.

Also Read: MahaKumbh 2025: महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो ठहरे इन सुरक्षित जगहों पर, यहां देखें पंजीकृत गेस्ट हाउस और होटलों की पूरी सूची

महाकुंभ 2025 के लिए स्‍पेशल ट्रेनों की लिस्‍ट

  • 7701 ट्रेन संख्या गुंटूर से आजमगढ़ तक चलेगी, 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 17:15 बजे पहुंचेगी, इसकी यात्रा 24 जनवरी को तय है.
  • 7702 ट्रेन संख्या आजमगढ़ से गुंटूर के लिए 19 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन 09:00 बजे पहुंचेगी, जो 26 जनवरी को तय है.
  • 7707 ट्रेन संख्या मौला अली से आजमगढ़ के लिए 18 जनवरी और 21 फरवरी को 23 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन 17 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7708 ट्रेन संख्या आजमगढ़ से मौला अली के लिए 20 जनवरी और 23 फरवरी को 19 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 07 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7711 ट्रेन नंबर 19 जनवरी को मौला अली से गया तक जाएगी, जो 17 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 09 बजे पहुंचेगी.
  • 7712 ट्रेन नंबर 21 जनवरी को इसी समय-सारिणी के साथ गया से मौला अली के लिए वापस आएगी.
  • 7729 ट्रेन नंबर 22 जनवरी को मौला अली से गया के लिए रवाना होगी.
  • 7730 ट्रेन संख्या 24 जनवरी को गया से मौला अली के लिए वापस आएगी.
  • 7711 और 7712 ट्रेन संख्या के समान ही प्रस्थान और आगमन समय पर चलेगी.
  • 7719 ट्रेन संख्या 25 जनवरी को गुंटूर से गया के लिए चलेगी, जो 14 बजकर 20 मिनट तक रवाना होगी. वहीं अगले दिन 09 बजे पहुंचेगी.
  • 7720 ट्रेन संख्या 27 जनवरी को गया से गुंटूर के लिए चलेगी, जो 14 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 04 बजे पहुंचेगी.
  • 7721 ट्रेन संख्या नांदेड़ से पटना के लिए 22 जनवरी को 23 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7722 ट्रेन संख्या 24 जनवरी को वापस आएगी, जो 15 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 04 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7725 ट्रेन संख्या काचीगुड़ा से पटना के लिए 25 जनवरी को चलेगी, जो 16 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
  • 7726 ट्रेन संख्या पटना से काचीगुड़ा के लिए 27 जनवरी को वापस आएगी, जो 11 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 07 बजे तक पहुंचेगी.

Also Read: MahaKumbh 2025: प्रयागराज संगम पर देश-दुनिया से गृहस्थ लेकर पहुंचने लगे कल्पवासी, देवलोक की अनुभूति करायेंगे ये 30 पैराणिक द्वार

Next Article

Exit mobile version