महाकुंभ भगदड़ में बिहार के 11 मृतकों की हो चुकी पहचान, कई महिलाएं लापता, प्रयागराज में ढूंढ रहे परिजन

Mahakumbh News: महाकुंभ भगदड़ में अबतक बिहार के 11 मृतकों की पहचान हुई है. कई महिलाएं अब भी लापता हैं जिनके परिजन प्रयागराज में उन्हें ढूंढ रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 31, 2025 8:31 PM
an image

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए बिहार से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे कई श्रद्धालु मंगलवार की देर रात को हुई भगदड़ के शिकार बन गए. बिहार निवासी श्रद्धालुओं के मौत की संख्या अब 11 हो चुकी है. अबतक आधा दर्जन से अधिक लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. इन लोगों का कुछ अता-पता नहीं है. इनके परिजन ढूंढ रहे हैं. महाकुंभ से ये लोग कहां लापता हुए हैं इसकी कोई खबर नहीं लग सकी है.

बिहार के 11 मृतकों की हुई पहचान

बता दें कि मंगलवार की रात को प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज पर हुई भगदड़ में बिहार के लोगों की मौत का आंकड़ा बुधवार को आठ था. जिन लोगों की पहचान हो सकी थी. गुरुवार को तीन और मृतकों की पहचान हुई और अबतक बिहार के 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बांका, बगहा और औरंगाबाद के एक-एक श्रद्धालु की मौत की पुष्टि गुरुवार को हुई. इधर कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

ALSO READ: Photos: शनिवार को भागलपुर आएंगे नीतीश कुमार, 16 तस्वीरों में देखिए प्रगति यात्रा की तैयारी…

गोपालगंज की कई महिलाएं अब भी लापता

गोपालगंज जिले की चार महिलाओं की मौत महाकुंभ हादसे में हुई है. वहीं कई लोग अब भी लापता हैं. विजयीपुर के जगदीशपुर से धर्मेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी,रामेश्वर प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी और उसी गांव की शोभावती देवी और रीमा देवी के लापता होने की खबर थी. लेकिन गुरुवार को परिजनों से उनका संपर्क हुआ तो सबने राहत ली. लेकिन सेमरा की मीना देवी और नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद की राजगेंदी देवा अब भी लापता हैं और उनके घरों में कोहराम मचा है.

भगदड़ में परिवार से बिछड़ी ये महिलाएं

गोपालगंज के कृतपुरा गांव से महाकुंभ स्नान के लिए गयी दो महिलाएं भगदड़ के दौरान लापता हो गयीं. लालू साह की पत्नी देवंती देवी और धर्मदेव महतो की पत्नी धर्मशीला देवी संगम घाट पर गयी थीं. उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है. वहीं भोरे के रूदलपुर गांव के वीरेंद्र शर्मा की पत्नी दुर्गावती देवी मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान के लिए गयी थीं. भगदड़ के दौरान वो परिवार के लोगों से बिछड़ गयीं. गांव के अन्य लोग वापस लौट गए पर परिजन दुर्गावती देवी को प्रयागराज में ही ढूंढ रहे हैं.

भागलपुर की महिला भी प्रयागराज में लापता

भागलपुर के पीरपैंती से प्रयागराज स्नान करने गयी एक महिला लापता है. कमलचक यादव टोली वार्ड नंबर एक के शिवनारायण यादव की पत्नी शांति देवी भी गांव के लोगों के साथ मिलकर महाकुंभ गयी थी. लेकिन शांति देवी प्रयागराज में लापता हो गयी हैं और उनके परिजन प्रयागराज जाकर उन्हें ढूंढने निकले हैं.

Exit mobile version