बिहार सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता में इजाफा, जानिये कब से मिलेगा इसका लाभ
नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. अब बिहार सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. जानिये क्या होगा फायदा...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इस दौरान केंद्र सरकार की तरह ही अब बिहार सरकार ने अपने कर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया. राज्यकर्मियों को अब नीतीश कुमार की सरकार ने नया सौगात दिया है.
राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को सौगात
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. उन्हें अब 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी, 2022 के प्रभाव से मिलेगा. इस फैसले से चार लाख से अधिक कर्मचारी और साढ़े तीन लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. इससे राज्य सरकार के खजाने पर सालाना 1133 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा.
आठ और रोगों के इलाज में हुए खर्च की मिलेगी प्रतिपूर्ति
राज्य के पदाधिकारियों व कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए मान्य रोगों की सूची में आठ और बीमारियों को शामिल किया गया है. इनमें बीमारियों में रूमेटाइड अर्थराइटिस (गठिया), क्रोनिक डिजीज, हाइपर थायरायोडिज्म, सोरायसिस, लाइकेन प्लानस, मस्तिष्क पक्षाघात, पार्किंसन और पेल्विक इंफ्लेमेटरी शामिल हैं.
Also Read: बिहार में शराबबंदी के नये नियम, पहली बार पीते पकड़ाए तो 2000 से 5000 तक जुर्माना, दूसरी बार पकड़ाने पर…
शराब मामले को लेकर भी बैठक में बड़ा फैसला
शराब मामले को लेकर भी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. अब पहली बार शराब पीते पकड़ाए तो दो हजार से पांच हजार रुपये का जुर्माना भरकर छुट सकते हैं लेकिन दूसरी बार शराब पीते पकड़ाए तो जेल अनिवार्य रुप से जाना होगा. बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2022 के तहत बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद (संशोधन) नियमावली 2022 के प्रारूप को मंजूरी कैबिनेट बैठक में मिल चुकी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan