13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में होगा महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन, मिलर हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का स्वाभिमान दिवस के रूप में आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में राज्य भर से करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. उनके रहने और खाने के लिए करीब 27 स्थानों पर व्यवस्था की गयी है

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का स्वाभिमान दिवस के रूप में सोमवार को पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में आयोजन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, संजय कुमार झा, अशोक चौधरी, लेशी सिंह व सुमित सिंह, आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.

50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना

इस समारोह में राज्य भर से करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. उनके रहने और खाने के लिए करीब 27 स्थानों पर व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी रविवार को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के अध्यक्ष और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद संजय सिंह ने दी.

33 जिले में लोगों से संपर्क करने के बाद स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया गया

संजय सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह जेल से बहुत जल्द रिहा होंगे. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सभी जातियों और धर्मों को लेकर चलते थे. राज्य के 33 जिले में लोगों से संपर्क करने के बाद स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया गया है. उन्होंने हम लोगों की मांग पर फ्रेजर रोड स्थित रेडियो स्टेशन के गोलंबर के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री ने किया है. इसके बाद से हमारे समाज के लोगों में उत्साह है. मुख्यमंत्री ने समाज को बहुत सम्मान दिया है.

रविवार रात से ही पहुंचने लगे लोग 

कार्यक्रम में पहुंचने वालों के बारे में संजय सिंह ने कहा कि बहुत लोग रविवार रात में ही पहुंच जायेंगे. किशनगंज जिला छोड़ कर अन्य सभी जिलों से लोग दोपहर में चल चुके हैं. वे रात में विश्राम कर सोमवार सुबह इस आयोजन में शामिल होंगे. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक अशोक सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, लोकप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह सेतु, सतीश सिंह, जीवन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: जातीय गणना से छूटे परिवार 25 जनवरी से पहले शामिल करा सकते हैं नाम, सूचना देने के लिए नंबर जारी
समारोह के लिए की गयी ट्रैफिक प्लानिंग

  • महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि के अवसर सोमवार को मिलर स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन है. समारोह के लिए ट्रैफिक प्लानिंग की गयी है. दानापुर की ओर से आने वाले वाहन न्यू सचिवालय, मैंगल्स राेड हाेते सचिवालय थाना, आर ब्लाॅक हाेते वीर कुंवर सिंह पार्क की ओर जायेंगे और वहीं पर वाहनाें की पार्किंग होगी. उसके बाद वहां से लाेग पैदल मिलर स्कूल जायेंगे.

  • मसाैढ़ी या न्यू बाइपास की ओर से आने वाले वाहन अनीसाबाद माेड़, चितकहाेरा, आर ब्लाॅक हाेते वीर कुंवर सिंह पार्क, हार्डिंग राेड तक आयेंगे. वहीं इन वाहनाें की पार्किंग हाेगी. इसके अलावा आर ब्लाॅक से सटे अटल पथ के किनारे वाहन लगेंगे. वहां से लाेग पैदल मिलर स्कूल जायेंगे.

  • पटना पश्चिम व अन्य इलाकाें से आने वाले वाहनाें की पार्किंग भी वीर कुंवर सिंह पार्क, अटल पथ के किनारे और हार्डिंग राेड में हाेगी. वीरचंद पटेल पथ पर या मिलर स्कूल के आसपास वाहनाें की पार्किंग नहीं हाेगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि समाराेह के आयोजकों काे इसकी सूचना दे दी गयी है. बेली राेड पर वाहनाें काे आने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें