67वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स का समापन पटना. पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में 6 से 9 अप्रैल तक चलने वाली 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का समापन मंगलवार को हो गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक दे सम्मानित किया. प्रतियोगिता में 57 पॉइट्स के साथ महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन रहा. एक ओर जहां बालिका वर्ग में 47 अंकों के साथ हरियाणा विजेता और 30 अंकों के साथ तमिलनाडु उपविजेता रहा. वहीं बालक वर्ग में 31 अंकों के साथ महाराष्ट्र विजेता और 24 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश उपविजेता रहा. देश भर से 1500 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. मौके पर निदेशक पंकज कुमार राज ने जीतने और हारने वाले सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. बिहार को पहली बार क्रिकेट, फुटबाॅल (बालिका), भारोत्तोलन, सेपक टाकरा और एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन का अवसर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया था. इसी कड़ी में-6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. समापन समारोह में सचिव पंकज कुमार राज के अलावा राजेन्द्र कुमार, केशव पांडे आदि रहे.
BREAKING NEWS
57 पॉइट्स के साथ महाराष्ट्र रहा ओवरऑल चैंपियन
नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का समापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement