22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के महावीर मंदिर के शिवलिंग पर सुबह 5 बजे से जलाभिषेक शुरू, रात्रि 12 बजे तक होगा रुद्राभिषेक

प्रसिद्ध महावीर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 51 भक्त रुद्राभिषेक करेंगे. मंदिर में स्थित तीनों शिवलिंग पर रुद्राभिषेक होगा. आज शाम में बड़ी धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी. सभी मंदिरों पर आज भजन संध्या, गंगा आरती एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा.

पटना. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से कुल 24 समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसका भव्य अभिनंदन खाजपुरा शिव मंदिर (बेली रोड) के पास किया जायेगा. इस अभिनंदन समारोह में सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, मंत्री, विधायकों के साथ-साथ विभिन्न समितियों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुगण शामिल रहेंगे. इस कार्यक्रम में भजन संध्या, गंगा आरती एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा.

दीघा विधायक सह कार्यक्रम संयोजक डाॅ.संजीव चौरसिया ने बताया कि इस महाशिवरात्रि महोत्सव 2022 में इस बार 24 झांकियों में मुख्य आकर्षण का केंद्र देश के 12 ज्योतिर्लिंग की अपरूप झांकियों का भी दर्शन होगा. उन्होंने बताया कि अभिनंदन समारोह चार बजे से आरंभ होगी और रात आठ बजे तक चलेगी.

महावीर मंदिर में 51 भक्त करेंगे रुद्राभिषेक

प्रसिद्ध महावीर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 51 भक्त रुद्राभिषेक करेंगे. मंदिर में स्थित तीनों शिवलिंग पर रुद्राभिषेक होगा. मंदिर के प्रथमतल पर शीशे के विशेष मंडप में स्थित शिवलिंग पर सुबह पांच बजे से रात्रि 11 बजे तक एक-एक घंटा के कुल 19 स्लाॅट में भक्तों ने रुद्राभिषेक की बुकिंग करायी है. जबकि मंदिर के दक्षिणी भाग में भूतल स्थित प्राचीन शिवलिंग पर भी इतने ही भक्तों ने बुकिंग करायी है.

हनुमानजी के मुख्य गर्भगृह के निकट स्थित शिवलिंग पर सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक 13 भक्तों ने रुद्राभिषेक की बुकिंग करायी है. यहां सुबह 5 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न की आरती के पूर्व तक आम भक्त पंक्तिबद्ध होकर जलाभिषेक करेंगे. इस प्रकार महावीर मंदिर में सुबह पांच बजे से रात्रि 12 बजे तक रुद्राभिषेक होगा. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महाशिवरात्रि और मंगलवार का संयोग होने से मंदिर में भक्तों की भीड़ रहेगी.

घोड़दौड़ रोड चौराहा से खाजपुरा शिव मंदिर जायेगी शोभा यात्रा

महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को नेपाली नगर सेक्टर- 7 बजरंग बिहार कॉलोनी से निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान शिव की बरात बजरंग बिहार कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर से निकल कर मगध कॉलोनी,काली मंदिर, नेता जी सुभाष मार्ग, ज्ञान निकेतन स्कूल होते हुए घोड़दौड़ रोड चौराहा से खाजपुरा शिव मंदिर तक जायेगी. आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप झा, दीपक कुमार, संजय कुमार, मंजय मिश्रा, इंदल यादव,अजय,आलोक,कमलेश कुमार, सोनी कुमारी,अमृता सिन्हा, ज्योति कुमारी,बिंदी देवी,अशोक कुमार लगे हुए हैं.

Also Read: Mahashivratri 2022: ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से दूर हो जाते हैं कष्ट, जानें ये प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग
प्रभात फेरी निकली

आदि देव मंदिर रोड नंबर -6 राजीव नगर पटना पूजा समिति की ओर से सोमवार को महाशिवरात्रि के पूर्व भगवान शिव की झांकी और प्रभात फेरी राजीव नगर के विभिन्न मार्गों सैकड़ों महिला और पुरुष भक्तों के साथ गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव एवं जय श्री राम के नारे के साथ निकाला गया. शोभा यात्रा में मंदिर के संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ केके सिंह, रमेश कुमार त्रिपाठी, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, शालिग्राम सिंह, राणा उमाकांत सिंह आदि ने भाग लिया.

शाम सात बजे निकलेगी शिव बारात

एलसीटी घाट स्थित श्री डाक बाबा मंदिर के वरीय सदस्य बनवारी सिंह ने बताया कि देवी स्थान (नेहरु नगर) से शाम सात बजे भगवान शिव की बरात निकलेगी. विभिन्न इलाकों से होते हुए बरात एलसीटी घाट पहुंचेगी. बरातियों को भव्य स्वागत किया जायेगा. साथ ही महिला मंडली द्वारा शिव- पार्वती का विवाह संपन्न कराया जायेगा. सिंह ने बताया कि शिव चर्चा और भंडारा का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें