Loading election data...

महात्मा गांधी सेतु पुल पर लगी वाहनो की लंबी कतार, यात्री परेशान, रेंगती दिखी गाड़ियां

महात्मा गांधी सेतु पुल पर ट्रक के खराब होने की स्थिति में पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर वाहनों का परिचालन भी धीरे-धीरे हो रहा था. इस दौरान वहां पर परिचालन वनवे कर दिया गया है.

By RajeshKumar Ojha | November 13, 2024 1:41 PM

महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक जाम लगा था. हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन में पाया संख्या 12 के पास एक ट्रक का और पाया संख्या 30 के समीप में एक अन्य चारपहिया वाहन खराब होने के कारण यह स्थिति बनी. दो वाहन के पुल पर ही खराब हो जाने के कारण हाजीपुर से पटना आने वाले लेन पर जाम लग गया.

इसी बीच यात्री शेड के पास भी पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर एक ट्रक खराब हो गया, जिससे सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सेतु पर तैनात यातायात पुलिस और वैशाली जिला पुलिस ने क्रेन की मदद से सुबह में खराब हुए वाहनों को साइड कराया. इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन सेतु पर शुरू हो सका. एक लेन पर परिचालन होने की स्थिति में जाम की समस्या दो घंटे से अधिक समय तक कायम थी.

यात्री शेड के पास ट्रक के खराब होने की स्थिति में पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर वाहनों का परिचालन भी धीरे-धीरे हो रहा था. इस दौरान वहां पर परिचालन वनवे कर दिया गया है. वहीं पूर्वी लेन पर पाया संख्या 45-46 के पास भी जाम था, जिससे हाजीपुर की तरफ से आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. दरअसल, सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव त्योहार की वजह से दिख रहा था.

इसी बीच वाहन की खराबी से यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी. कार्तिक पूर्णिमा व हरिहर क्षेत्र मेला को लेकर सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सेतु व एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.

also read- भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से अपराधियों ने मांगा 50 लाख, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

Exit mobile version