Mahavir Mandir Patna: आचार्य किशोर कुणाल के असामायिक निधन से महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव का पद खाली हो गया है. मंदिर का संचालन सही तरीके से अनवरत चलता रहे, इसे लेकर महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों विशेष बैठक छह जनवरी को होगी. सूत्रों के के अनुसार महावीर मंदिर न्यास समिति के नये सचिव को लेकर मंथन शुरू हो गया है. नये सचिव की जिम्मेदारी वैसे सदस्य को दिया जायेगा, जिनकी छवि ईमानदार, लगनशील और लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा हो.
विराट रामायण मंदिर के मुद्दे पर भी होगी चर्चा
साथ ही समिति के लिए अधिक समय दे सके. इसके अलावा न्यास की बैठक में न्यास समिति द्वारा संचालित नौ अस्पतालों-महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल, महावीर हार्ट हॉस्पिटल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, महावीर हॉस्पिस एंड पैलिएटिव केयर, भीखमदास नेत्रालय और विशालनाथ अस्पताल (हाजीपुर) के संचालन पर चर्चा होगी. इसके अलावा विराट रामायण मंदिर के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
Also Read: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ आए हाई कोर्ट के वकील, मुफ्त में केस लड़ने का किया ऐलान
महावीर मंदिर विकास समिति के पुनर्गठन पर भी होगा विचार
महावीर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बीएन अग्रवाल है. इसके अलावा न्यायमूर्ति और मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एसएन झा, पूर्व मुख्य सचिव (बिहार-झारखंड) वीएस दूबे, पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र प्रसाद (कोषाध्यक्ष), लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, प्रो. शिवाकांत झा, पूर्व आइएएस अधिकारी एनके सिन्हा, बिहार के पूर्व विधि सचिव वासुदेव राम और महाश्वेता महारथी सदस्य हैं.
मिली जानकारी के अनुसार महावीर मंदिर विकास समिति के पुनर्गठन पर भी विचार-विमर्श होगा. पूर्व गृह सचिव जिया लाल आर्या महावीर मंदिर विकास समिति के सचिव है, जबकि पूर्व न्यायाधीश जस्टिस उदय सिन्हा अध्यक्ष और प्रदीप जैन कोषाध्यक्ष हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें