-रात 10 बजे से ही लोगों की कतार लगनी शुरू हो गयी-तड़के 2:15 बजे मंदिर का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा हुजूमपटना. पटना जंक्शन स्थित विश्व प्रसिद्ध महावीर मंदिर का पट बुधवार तड़के 2:15 बजे ही राम भक्तों के लिए खोल गया गया. इस बीच मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में जय श्री राम -जय श्री राम के उदघोष से गूंजता रहा. इसके कारण पूरे इलाके में भक्ति और श्रद्धा का उमंग और उत्साह राम भक्तों में देखते बन रहा था.
रामभक्त प्रसाद चढ़ाने और भगवान राम और महावीर के दर्शन के लिए मंगलवार की रात 10 बजे से ही श्रद्धालुओं लाइन में लगने लगी थी. रात 12 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लग चुके थे. इनमें सबसे अधिक युवक और महिलाओं को देखा गया. श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए मंदिर के उत्तरी द्वार से वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) के अंदर तक पंडाल बनाकर धूप से बचने की व्यवस्था की गयी है. इनमें एक पुरुषों के लिए और दूसरी लाइन महिलांओं के बनायी गयी है. बुधवार तड़के दो बजे गृभगृह में विराजमान हनुमान और राम दरबार की जागरण आरती हुई. इसके बाद 2:15 बजे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल गया गया.देर रात से ही जय श्रीराम के उदघोष से गूंजता रहा महावीर मंदिर परिसर
महावीर मंदिर का पट तड़के 2:15 बजे ही भक्तों के लिए खोल गया गया. इस बीच पूरा परिसर जय श्री राम के उदघोष से गूंजता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement