पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में निदेशक पद पर निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

बाल रोग, स्त्री रोग या कार्डियोलॉजी विभाग में स्नातकोत्तर डिग्री वाले वरिष्ठ डॉक्टर और जिनके पास कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो वैसे चिकित्सक महावीर वात्सल्य अस्पताल में निदेशक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 10:24 PM

बिहार में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. यहां लोग नौकरी या रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खाते रहते हैं. ऐसे में पटना के महावीर मंदिर द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल नौकरी की तलाश कर रहे डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अस्पताल ने निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

पटना में कुर्जी के एल.सी.टी. घाट के पास स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल ने सुपर-स्पेशियलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल के लिए वैसे अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. जिनके पास बाल रोग (Paediatrics) , स्त्री रोग (Gynecology) या कार्डियोलॉजी (Cardiology) विभाग में स्नातकोत्तर (Post Graduate) की डिग्री हो. साथ ही आवेदक के पास आवेदन के लिए किसी अस्पताल में कम से कम 10 वर्ष काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है.

Also Read: पटना के महावीर मंदिर में सुरक्षा प्रहरी के पद पर निकली भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

महावीर वात्सल्य अस्पताल में निदेशक के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा, आवेदन मुफ़्त में किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को जरूरी जानकारी अस्पताल के आधिकारिक ई-मेल आईडी mahavirvatsalya@gmail.com पर भेजना होगा. जिसके बाद उनका चयन किया जाएगा. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी अस्पताल की वेबसाईट या फिर अस्पताल से ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version