बच्चे की हत्या मामले में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

गौरीचक में बीबीपुर गांव में बच्चों के झगड़े में हुई गोलीबारी मामले में गोलू की हत्या और गोली लगने से सुनीता देवी के जख्मी होने के मामले में फरार मुख्य नामजद अभियुक्त साधु राम को पुलिस ने गौरीचक थाना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 12:40 AM

फुलवारीशरीफ . गौरीचक में बीबीपुर गांव में बच्चों के झगड़े में हुई गोलीबारी मामले में गोलू की हत्या और गोली लगने से सुनीता देवी के जख्मी होने के मामले में फरार मुख्य नामजद अभियुक्त साधु राम को पुलिस ने गौरीचक थाना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नौ अज्ञात अभियुक्त फरार चल रहे हैं.

गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व बच्चों के झगड़े में एक पक्ष के साधु राम ने एक महिला और एक बच्चे को गोली मार दी थी जिसमें राजीव पासवान का बेटा गोलू (12साल ) की मौत हो गयी थी और महिला सुनीता जख्मी हो गयी थी. इस मामले को लेकर गांव में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हंडेर जाने वाले इलाके में छापेमारी के दौरान फरार साधु राम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया था और कहां छुपा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version