गौरीचक में युवक की हत्या का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने संपतचक के सिरपतपुर के रहने वाले विकास उर्फ चोचो की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक में 2 दिन पहले दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने संपतचक के सिरपतपुर के रहने वाले विकास उर्फ चोचो की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त छोटू को फतुहा इलाके से गिरफ्तार किया है. छोटू फतुहा के भगवानपुर इलाके का ही रहने वाला है. बताया जाता है कि छोटू की गिरफ्तारी फतुहा थाना पुलिस ने की है. उसके बाद उसे पूछताछ के लिए गौरीचक थाना भी लाया गया है. पुलिस टीम छोटू से पूछताछ कर रही है की चोचो की हत्या करने के वक्त उसके साथ उसका एक अन्य दोस्त कौन था और वह कहां छुपा हुआ है. छोटू की गिरफ्तारी की पुष्टि गौरीचक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की है. पुलिस के मुताबिक फतुहा इलाके में छोटू के घर छापेमारी के दौरान विकास उर्फ चोचो की हत्या में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा भारी मात्रा में चोरी की बाइक भी जब्त की गयी थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि यह सभी बाइक चोरी की है. छोटू और उसकी पत्नी अन्य लोगों के साथ मिलकर बाइक चोर गिरोह चला रहे थे. पुलिस ने छोटू की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ छोटू शराब का भी कारोबार कर रहा था. संपतचक सरपतपुर का रहने वाला विकास उर्फ चोचो छोटू से लगातार रंगदारी की डिमांड बढ़ा रहा था जिसके चलते उबकर उसने उसके दोस्त नीतीश के जरिए उसे गौरीचक थाना इलाके में बुलाया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है