कवि कोकिल विद्यापति के जीवन चरित्र पर मैथिली फिल्म ””विद्यापति”” का हुआ प्रीमियर शो
मैथिली महिला संघ द्वारा कवि कोकिल विद्यापति के जीवन चरित्र व कथावस्तु पर मैथिली फिल्म ''विद्यापति'' का प्रीमियर शो हुआ.
संवाददाता,पटना मैथिली महिला संघ द्वारा कवि कोकिल विद्यापति के जीवन चरित्र व कथावस्तु पर मैथिली फिल्म ””””विद्यापति”””” का प्रीमियर शो हुआ. विद्यापति भवन में संगीत नाटक पुरस्कार से सम्मानित विख्यात रंगकर्मी प्रेमलता मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत की. जानकी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म निर्माता सुनील कुमार झा ने फिल्म का निर्माण किया है. विद्यापति की भूमिका में तुषार झा, सुधीरा की भूमिका में साक्षी मिश्रा, विद्यापति के सेवक उगना की भूमिका में गोपाल कुमार झा सहित सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी दिखाया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक श्याम भाष्कर, ने अच्छा काम किया है. राजेश कुमार मिश्र की फोटोग्राफी व धरम सोनी का संपादन सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है