पटना में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रूपसपुर थाने का 2 दारोगा 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार
Vigilance: घूसखोर दारोगा की पहचान रूपसपुर थाना के पुअनि फिरदौस आलम और पुअनि रंजीत कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों दारोगा को विजिलेंस की टीम अपने साथ ले गयी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Vigilance: पटना. विजिलेंस की टीम आए दिन घूसखोर को पकड़ती है, लेकिन इसके बावजूद घूस लेने वाले अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला पटना से है जहां रूपसपुर थाने के दो दारोगा को 50 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने दबोचा है. बेली रोड के जयप्रकाश भवन के पास से इन दोनों दारोगा को 50 हजार रूपया रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. घूसखोर दारोगा की पहचान रूपसपुर थाना के पुअनि फिरदौस आलम और पुअनि रंजीत कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों दारोगा को विजिलेंस की टीम अपने साथ ले गयी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहा अभियान
यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से जुड़े मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पटना में रूपसपुर थाना के दो दारोगा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं. दोनों दारोगा, लोक नायक जयप्रकाश भवन (पुनाईचक) में पीड़ित से अंधेरे में रिश्वत ले रहे थे, तभी विजिलेंस टीम ने छापा मारते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी दारोगा रूपसपुर थाने में तैनात थे और उन पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत यह गिरफ्तारी की गई है.
तुषार पांडेय ने की थी शिकायत
निगरानी ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार तुषार पांडेय ने बुधवार को निगरानी ब्यूरो में यह लिखित शिकायत दी थी कि रूपसपुर थाने में राहुल कुमार नामक एक शख्स ने उनके खिलाफ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इसी शिकायत को मैनेज करने के लिए थानेदार के दारोगा फिरदौस आलम व रंजीत कुमार 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
डीएसपी पांडेय को सौंपी गयी जिम्मेदारी
शिकायत के बाद निगरानी ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय को जांच और कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी. डीएसपी पांडेय ने पूरे मामले की सत्यता जांच की और शिकायत को सही पाया. इसके बाद उन्होंने एक धावा दल का गठन किया, जिसने गुरुवार की रात दोनों दारोगा को शास्त्रीनगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के पास अंधेरे में तुषार पांडेय से रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. दोनों दारोगाओं से पूछताछ हो रही है़ शुक्रवार को इन्हें निगरानी की विशेष न्यायालय में पेश किया जायेगा.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर