17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध विवि के पूर्व कुलपति मेजर बलबीर सिंह का निधन, लगा शोक संवेदनाओं का तांता

मगध विवि के पूर्व कुलपति मेजर बलबीर सिंह का निधन, लगा शोक संवेदनाओं का तांता

पटना : मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर बलबीर सिंह भसीन का रविवार की रात अचानक तबीयत खराब होने की वजह से निधन हो गया. मेजर का निधन रविवार की रात करीब 2 बजे दिल्ली के पितमपुरा स्थित उनके छोटे बेटे के घर पर हुआ. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दिल्ली स्थित नाहरपुर शमशान घाट में संपन्न हुआ. मुखाग्नि उनके बड़े बेटे हर्मिंदर सिंह भसीन ने दी.

मेजर के निधन पर पंजाबी बरादरी के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने शोक व्यक्त करते हुये उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मेजर देश विभाजन के बाद पाकिस्तान से आये थे. वे पंजाबी बरादरी से काफी दिनों से जुड़े हुए थे और संस्थान के विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने अपनी सेवा दी. उन्होंने बताया कि मेजर का अध्यात्म से गहरा लगाव था वे तख्त साहिब और हरमिंदर साहिब से भी जुड़े रहकर अपनी सेवा दे चुके हैं.

मेजर के निधन पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ टीआर गांधी, डॉ बी गुप्ता, ओपी मानरो, गुरमीत सिंह, महासचिव संजय सलुजा, राजीव चौहान व अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया. वहीं, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने मेजर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत और साहित्य-संसार को बड़ी क्षति पहुंची है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें