Makar Mela: बिहार के राजगीर में हर साल मकर मेला का आयोजन होता है. इस साल भी यह मेला 14 से 21 जनवरी तक लगेगा. यह मेला न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी खास होता है. 66 साल पहले शुरू हुए इस मेले को बिहार सरकार ने राजकीय मेला भी घोषित कर दिया है. आइए जानते हैं इस मेले के महत्व, इतिहास और आकर्षण के बारे में.
1959 में शुरू हुआ था मेला
राजगीर में मकर मेला की शुरू साल 1959 में हुई थी. इस मुख्य उदेश्य राजगीर की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना था. इस मेले का आयोजन मकर संक्रांति के मौके पर किया जाता है, जो हिंदू धर्म में एक पवित्र पर्व माना जाता है. इस दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से लोग राजगीर आते हैं. यहां के गर्म जल के कुंड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.
क्यों खास है मेला ?
- मकर मेला में पहुंचने वाले लोगों को यहां धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव तो मिलता ही है. इसके साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.
- यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु पंच कुंड (जल कुंड) और विभिन्न जलधाराओं में स्नान करके पूजा-अर्चना करते हैं. ये कुंड अपने औषधीय और पवित्र गुणों के लिए प्रसिद्ध हैं. स्नान के बाद दान-पुण्य और पारंपरिक भोजन का अनुभव लिया जाता है.
- मकर मेला में आने वाले लोग यहां के प्राकृतिक नजारों का भी आनंद ले सकते हैं क्योंकि राजगीर अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों जैसे गृद्धकूट पर्वत, वेणुवन और विश्व शांति स्तूप के लिए प्रसिद्ध है. मेले के दौरान यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है.
- मेले में कई मनोरंजक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन होता है. जैसे लोक नृत्य, संगीत, रंगोली प्रतियोगिता, दही खाओ प्रतियोगिता और पतंग महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
क्या-क्या देखने को मिलेगा
- ग्रामीण एवं कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी : इसमें स्थानीय कृषि उत्पादों एवं हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा.
- पशु प्रदर्शनी : मेले का विशेष आकर्षण दुधारू पशुओं की प्रदर्शनी है.
- खेलकूद एवं कुश्ती प्रतियोगिता : युवाओं के लिए कुश्ती एवं अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा.
- खाद्य स्टॉल : राजगीर के प्रसिद्ध व्यंजनों एवं मिठाइयों का आनंद लेने के लिए विभिन्न खाद्य स्टॉल लगाए जाएंगे.
Also Read : Bihar Rain Alert: अगले 3 घंटे पटना समेत बिहार के 6 जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस वर्ष मेला का शेड्यूल
- 14 जनवरी : पतंग प्रतियोगिता
- 15 जनवरी : संत समागम यात्रा व शाही स्नान
- 15 और 16 जनवरी : दंगल प्रतियोगिता
- 15 से 18 जनवरी : फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता
- 16 जनवरी : वॉलीबॉल प्रतियोगिता, विख्यात कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति
- 17 जनवरी : कबड्डी प्रतियोगिता, बच्चों का क्विज और वाद विवाद प्रतियोगिता
- 18 जनवरी : एथलेटिक्स कंपटीशन
- 19 जनवरी : टमटम और पालकी सज्जा
- 20 जनवरी : दुधारू पशु प्रदर्शनी, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का आयोजन
Also Read : आलोक मेहता के घर ED की छापेमारी से भड़की RJD, मीसा बोली- लालू के सिपाही झुकने वाले नहीं