बिहार में फिल्म बनाइए और चार करोड़ रुपये तक अनुदान पाइए

बिहार में फिल्म बनाइए और चार करोड़ तक का अनुदान पाइए. बशर्ते की फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग बिहार में होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:26 AM

संवाददाता,पटना बिहार में फिल्म बनाइए और चार करोड़ तक का अनुदान पाइए. बशर्ते की फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग बिहार में होनी चाहिए. इसके लिए राज्य सरकार ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति दे दी है. इससे राज्य में न केवल राज्य में फिल्म निर्माण के काम को गति मिलेगी,बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस फैसले का मुख्य मकसद बिहार को फिल्म निर्माण के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के अलावा राज्य के अद्भुत सुंदर ऐतिहासिक और मनमोहक मनमोहक पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है. यह बातें शुक्रवार को फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 कैबिनेट से पास होने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सह कला,संस्कृति एवं युवा मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहीं. कला,संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने बताया कि सरकार बिहार की क्षेत्रीय भाषा यथा मैथिली,भोजपुरी और अंगिका में अधिक -से -अधिक फिल्म बने इस पर फोकस कर रही है. इसके लिए अधिक अनुदान का प्रावधान किया गया है.वहीं राज्य के सिनेप्लेक्स और सिनेमा हॉल को अनिवार्य रूप से क्षेत्रीय भाषा में बनी फिल्म को दिखाने का निर्देश जारी किया जायेगा.उन्होंने कहा कि अनुदान के रूप में सरकार ने चार करोड़ तक की राशि अनुदान के रूप में देने की मंजूरी दी है वह पूरे देश में सबसे अधिक है. यह सहायता सभी प्रकार की फिल्मों के निर्माण जैसे फीचर फिल्म, वृतचित्र टीवी व धारावाहिक के लिए दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version