बिहार में भी अब बनेगा ‘मेक इन इंडिया’ ड्रोन, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
AVPL इंटरनेशनल नाम की ड्रोन बनाने वाली कंपनी बिहार में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है. मेक इन इंडिया के तहत इस यूनिट में कंपनी एक साल में 24000 ड्रोन बनाएगी.
बिहार में भी अब ‘मेक इन इंडिया’ के तहत ड्रोन का निर्माण होने जा रहा है. AVPL इंटरनेशनल नाम की एक प्रमुख ड्रोन निर्माता कंपनी, पटना के पास औद्योगिक क्षेत्र बिहटा में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है. यह कंपनी एक साल में 24000 ड्रोन बनाएगी. कंपनी का दावा है कि इस इकाई से करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
इकाई के लिए जमीन आवंटित
इस यूनिट की स्थापना के साथ ही AVPL इंटरनेशनल बिहार में ड्रोन निर्माण इकाई स्थापित करने वाली पहली ड्रोन कंपनी बन जाएगी. सूत्रों के अनुसार यह इकाई बिहार समेत आसपास के 10 राज्यों को ड्रोन तकनीक से जोड़ेगी. AVPL को बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में 16,000 वर्ग फीट जमीन आवंटित की गई है.
कृषि क्षेत्र में प्रमुख रूप से इस्तेमाल होगा ड्रोन
इस परियोजना के शुरुआती चरण में करीब 15 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसके बाद जैसे-जैसे ड्रोन की मांग बढ़ेगी, इस इकाई में निवेश बढ़ाया जाता रहेगा. कंपनी द्वारा बनाए गए ड्रोन कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोग में लाया जा सकेगा.
विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस बारे में AVPL इंटरनेशनल की संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रीत संधू ने कहा, “यह परियोजना केवल एक ड्रोन निर्माण इकाई नहीं है, बल्कि यह बिहार के स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने, क्षमता निर्माण और ड्रोन उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. स्थानीय प्रतिभाओं का उपयोग करके हम क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देंगे. इस ड्रोन निर्माण इकाई से उत्पादित ड्रोन कृषि प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.”
इन जिलों को मिलेगा लाभ
प्रीत संधू ने बताया कि AVPL ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से न केवल बिहार बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों को भी ड्रोन तकनीकी का लाभ मिलेगा.
Also Read: बिहार में 2473 पदों पर जल्द होगी फार्मासिस्ट की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
Also Read: इंडोनेशिया-यूरोप से समंदर पार कर पटना आए खास मेहमान, जानें कहां कर सकते हैं दीदार