विदेश भेजा जायेगा मखाना, बिहार में खुलेगा एक्सपोर्ट कार्यालय: शिवराज

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में मखाना की बेहतर खेती हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:21 AM

कार्यक्रम. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि भवन में किसानों से किया संवाद संवाददाता, पटना केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में मखाना की बेहतर खेती हो रही है. एक्सपोर्ट (निर्यात) क्वालिटी का मखाना बिहार में उपजाया जा रहा है. मखाना का एक्सपोर्ट कार्यालय बिहार में खुलेगा. इसके लिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री से बात करेंगे. यहां मखाना का एक्सपोर्ट कार्यालय खुलने से किसानों को मखाना का उचित दाम मिलेगा. अच्छे बीज का उत्पादन बिहार में ही, इसका प्रयास करेंगे. वे शुक्रवार को कृषि भवन में किसानों के साथ संवाद के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर हर थे. श्री चौहान ने कहा कि बिहार का मखाना, कतरनी चावल, मगही पान, मक्का, चाय बहुत ही अद्भूत है. बिहार के 90 प्रतिशत किसान छोटी-छोटी जोत पर ही चमत्कार कर रहे हैं. बिहार भारत का सिरमौर है, भारत को दुनिया का सिरमौर बनायेगा. यहां से यूपीएससी में बहुत लोग निकलते हैं. कांग्रेस ने नहीं दी एमएसपी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने लागत पर 50 फीसदी भी जोड़कर कभी एमएसपी नहीं दी. बिहार में मक्का तथा मोटे-पोषक अनाज का उत्पादन बढ़ा है. मक्का के उत्पादन बढ़ने से राज्य की इथेनॉल नीति को प्रोत्साहन मिली है. राज्य में कृषि आधारित प्रसंस्करण इकाइयों और भंडारण की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करने की अपील की. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की हो रही स्थापना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग की स्थापना की जा रही है. इससे बिहार के किसान खुशहाल होंगे. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के दलहन, मखाना, मक्का, गेहूं उत्पादक किसानों से बात करेंगे. उनका उत्पादन तथा मुनाफा कैसे बढ़ेगा, इस पर किसानों से चर्चा करेंगे. किसानों ने कृषि मंत्री को समस्याएं बतायीं दरभंगा के किसान महेश मुखिया ने मखाना पर एमएसपी की मांग की. गया के किसान ललन कुमार ने मूंग की खेती को घोड़परास से बचाने, नालंदा की स्मिता सिंह ने बेबीकॉर्न की खेती के लिए मदद मांगी. सारण के मृत्युंजय कुमार सिंह ने ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव का प्रस्ताव रखा. कृषि सचिव ने रखीं कई मांगें कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने 10 हजार क्विंटल आधार बीज, आलू अनुसंधान केंद्र से किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र में पूर्णकालिक निदेशक के पदस्थापन की मांग की. कृषि विज्ञान केंद्रों के विकास और डीपी उर्वरक के आवश्यकतानुसार आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. कार्यक्रम से पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य अतिथियों ने शाही लीची का पौधारोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version