मनेर में माले नेताओं ने दिया धरना
Patna News : बुधवार को मनेर प्रखंड कार्यालय के परिसर में भाकपा माले के नेताओं ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में घेरा डालो-डेरा डालो के तहत अनिश्चितकालीन धरना दिया.
प्रतिनिधि, मनेर
बुधवार को मनेर प्रखंड कार्यालय के परिसर में भाकपा माले के नेताओं ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में घेरा डालो-डेरा डालो के तहत अनिश्चितकालीन धरना दिया. धरने की अध्यक्षता माले के नेता रामकुमार सिंह ने किया. धरने में मौजूद नेताओं ने कहा कि सरकार अपने वादे के अनुसार मुकर चुकी है, 94 लाख, 33 हजार 3 सौ 12 अत्यंत गरीब परिवारों को लघु उधमी योजना के तहत स्वरोजगार के लिए किस्तों में दो लाख रुपये देने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन सहित कई वादे सरकार ने गरीब परिवारों के साथ किये थे, जिस पर वह खरा उतर नहीं सकी. इसके बाद मजबूर होकर हम लोगों को घेरा डालो-डेरा डालो के तहत अनिश्चितकालीन धरने पर उतरना पड़ा. मौके पर माले नेत्री बसंती गुप्ता, मंजू देवी, कृष्ण मुरारी, सुधीर कुमार समेत कई लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है