राज्य में बढ़ती हिंसा के खिलाफ माले का प्रदर्शन
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवादा कांड सहित दलित-गरीबों-महिलाओं पर बढ़े हिंसा के खिलाफ राज्य भर में राज्यव्यापी प्रदर्शन किया.
पटना . भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवादा कांड सहित दलित-गरीबों-महिलाओं पर बढ़े हिंसा के खिलाफ राज्य भर में राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. वहीं,नवादा के वारिसलीगंज, अकबरपुर, कृष्णानगर आदि प्रखंडों में प्रतिरोध मार्च निकाले गये. गया में आक्रमक मार्च निकला जहां हाल के दिनों में दलितों पर हमले की सबसे ज्यादा घटनाएं हुईं हैं. खगड़िया, सासाराम, नालंदा, दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, भोजपुर आदि जिलों में भी मार्च निकले. पटना में जीपीओ चौराहा से मार्च निकला और बुद्ध स्मृति पार्क पर सभा हुई. फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास सहित सरोज चौबे, गोपाल रविदास, आर एन ठाकुर, प्रकाश कुमार, उमेश सिंह, ग़ालिब, पन्नालाल सिंह, मुर्तजा अली, अनय मेहता, संजय यादव, शंभूनाथ मेहता, अनुराधा सिंह, डॉ. प्रकाश सिंह, राजेश कुशवाहा, राखी मेहता, प्रीति कुमारी, महेश चंद्रवंशी,.लीला वर्मा, सुरेश प्रसाद, हेमंत राज आदि मार्च में शामिल हुए. संचालन जितेंद्र कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है