प्रतिनिधि, मोकामा
मोकामा थाने के मोर गांव के पास फोरलेन में बनी पुलिया के नीचे नर कंकाल मिला है. गुरुवार को इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने कंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा है. अनुमान है कि कंकाल किसी पुरुष का है. किसान खेत जोतने के लिए फोरलेन किनारे गये तो उन्हें कंकाल पर नजर पड़ी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. फोरलेन में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की गयी है. फिलहाल ठोस सुराग नहीं मिल सका है. वैसे मोकामा और आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदगी के मामले को इससे जोड़ कर जांच चल रही है. कंकाल की पहचान के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि तकरीबन एक माह पहले शव फेंका गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है