माले का ‘बदलो बिहार’ न्याय यात्रा नवादा से होगी शुरू

भाकपा-माले द्वारा 16-25 अक्टूबर तक चलने वाली ‘बदलो बिहार’ न्याय यात्रा के तहत महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य नवादा के कृष्णानगर से यात्रा शुरू करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:09 AM

संवाददाता, पटना भाकपा-माले द्वारा 16-25 अक्टूबर तक चलने वाली ‘बदलो बिहार’ न्याय यात्रा के तहत महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य नवादा के कृष्णानगर से यात्रा शुरू करेंगे. जहां कुछ दिन पहले भूमाफिया गिरोह ने मांझी व रविदास जाति के गरीबों के 32 घरों को आग के हवाले कर दिया था. यह भयावह घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी थी. नवादा से निकल कर यात्रा गया, अरवल, जहानाबाद, पटना जिला से गुजरते हुए 25 अक्टूबर को पटना में संपन्न होगी. इस यात्रा में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के अलावा मगध जोन के प्रभारी अमर, एमएलसी शशि यादव, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव मुख्य रूप से शामिल रहेंगे. नालंदा से सहायक यात्रा का नेतृत्व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ और अरवल की सहायक यात्रा का नेतृत्व विधायक महानंद सिंह करेंगे. माले महासचिव की यात्रा गया के उन इलाकों से होकर गुजरेगी जहां हाल के दिनों में दलित उत्पीड़न की सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं. वे टिकारी के चिरैली गांव का भी दौरा करेंगे जहां सामंतों ने एक महादलित मजदूर का तलवार से हाथ काट लिया था. शाहाबाद जोन की यात्रा का नेतृत्व पार्टी राज्य सचिव कुणाल और काराकाट सांसद राजा राम सिंह करेंगे. इस यात्रा में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, मनोज मंजिल, विधायक अरूण सिंह, विधायक शिवप्रकाश रंजन आदि नेता भी रहेंगे. इसकी एक सहायक यात्रा बक्सर से भी निकलेगी. जिसका नेतृत्व डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह करेंगे. तरारी में यात्रा का नेतृत्व युवा नेता राजू यादव करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version