माले की पदयात्रा 16 अक्तूबर से

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:05 AM
an image

पटना. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दो महीने में जिस प्रकार से दलितों पर सामंती हिंसा की घटनाएं हुई हैं, वह चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि ””””बदलो बिहार ”””” न्याय यात्रा के जरिये हम पूरे बिहार में सामंती हिंसा के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. यात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. सीवान जोन के प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि सीवान जिला के पूर्वी छोर महाराजगंज में शिक्षक भरत मांझी की हत्या सामंती दबंगों की बिहार में योगी राज के विस्तार की कोशिश है. बिहार की जनता इसका मुकम्मल जवाब देगी. विधायक सत्यदेव राम ने पासवान समुदाय के शिक्षक भरत मांझी, गया की महादलित विधवा सहित राज्य में दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान से इस्तीफा मांगा है. कहा कि दलितों के रहनुमाई का दावा करने वाले इन दोनों नेताओं की भाजपा के सामने बोलती बंद है. बिहार की जनता उनसे जवाब चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version