मालगाड़ी का इंजन फेल, दो घंटे तक अजीमगंज भागलपुर धुलियान पैसेंजर ट्रेन व लोकमान्य तिलक मेल एक्सप्रेस रुकी रही

करणपुरा स्टेशन के समीप प्वाइंट के समीप आयी खराबी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:52 PM
an image

तालझारी. बरहरवा-साहिबगंज रेल खंड के करणपुरा स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह बरहरवा की ओर से साहिबगंज जा रही एक मालगाड़ी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. तालझारी स्टेशन पर अजीमगंज भागलपुर धुलियान पैसेंजर ट्रेन व लोकमान्य तिलक मेल एक्सप्रेस तालझारी स्टेशन पर दो घंटे तक रूकी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तालझारी स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 8.14 बजे मालगाड़ी ट्रेन साहेबगंज की ओर तालझारी स्टेशन से पास की, जो करणपुरा स्टेशन के समीप प्वाइंट के समीप इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से रुक गयी. अजीमगंज-भागलपुर धुलियान पैसेंजर ट्रेन तालझारी स्टेशन पर 8.29 बजे रुकी, जबकि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन भी 9.35 बजे आ कर रुकी. साहेबगंज की ओर से दूसरी इंजन आने के बाद करणपुरा स्टेशन के समीप रुकी मालगाड़ी ट्रेन 10 बजे के करीब साहिबगंज की ओर प्रस्थान किया. वहीं तालझारी स्टेशन पर रुकी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन 10.03 बजे व अजीमगंज धुलियान पसेंजर ट्रेन 10.19 बजे साहिबगंज की ओर प्रस्थान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version