सड़क दुर्घटना में मॉलकर्मी की मौत, प्रदर्शन

नीमचक वहरामा गांव के पास फोरलेन के किनारे पैदल जा रहे रिलायंस मॉल के कर्मचारी अनुराग कुमार (24 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 12:30 AM

बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमचक वहरामा गांव के पास फोरलेन के किनारे पैदल जा रहे रिलायंस मॉल के कर्मचारी अनुराग कुमार (24 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार की अहले सुबह 5:00 बजे की है. मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के सामने हाइवे को करीब 2 घंटे तक जाम कर मुआवजे की मांग की. परिजनों ने बताया कि हासनचक गांव निवासी रुदल पासवान का पुत्र अनुराग कुमार पटना सिटी रिलायंस मॉल में कर्मचारी था. वह प्रतिदिन बाढ़ से पटना सिटी ट्रेन से जाता था. गुरुवार की सुबह भी वह फोरलेन पर पैदल ही बाढ़ स्टेशन के लिए निकला था. इसी दौरान नीमचक गांव के पास पुल के किनारे अज्ञात वाहन ने पीछे से उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. करीब 2 घंटे के बाद जब ग्रामीण फोरलेन से गुजर रहे थे तो उसने अनुराग को जख्मी हालत में देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जख्मी को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल के गेट के सामने शव को रखकर जाम कर दिया. बाद में अंचलाधिकारी और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जाम समाप्त कराया . शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अनुराग के पिता किसान हैं. मृतक अपने घर में एकमात्र कमाई करने वाला सदस्य था. वहीं लोगों ने बताया कि नये फोरलेन के इस नीमचक पुल के पास घुमावदार मोड़ होने के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. एक दिन पूर्व भी बाइक सवार हादसे में जख्मी हो गया था. इस संबंध में थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version