Loading election data...

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार के साथ तालमेल पर बता दिया कांग्रेस का प्लान

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उदयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में जो फैसला लिया गया था, वही उनका घोषणा पत्र होगा. साथ ही अध्यक्ष चुने जाने के बाद वो तय करेंगे की 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस का क्या तालमेल होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 5:30 PM
an image

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रतिनिधियों से वोट की अपील करने के बाद खड़गे ने मीडिया कर्मियों से बात की. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे और तय करेंगे की 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस का क्या तालमेल होगा.

भाजपा पर हमलावर हुए खड़गे 

मीडिया से बात करते हुए खड़गे भाजपा पर हमलावर होते हुए दिखें, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर वो सवाल उठा रहे हैं जिनके यहां रातों रात राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बदल दिए जाते है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जहां सभी की रजामंदी से फैसले लिए जाते हैं. भाजपा की तरह यहां डेढ़ लोग बैठ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुने जाते हैं.

अध्यक्ष बना तो उदयपुर चिंतन शिविर का फैसला होगा लागू – खड़गे

खड़गे ने कहा कि उदयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में जो फैसला लिया गया था, वही उनका घोषणा पत्र होगा. चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों में पार्टी की 50 प्रतिशत सीटें युवा उम्मीदवारों को देने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं कर्मचारियों के हितों में काम करना, पब्लिक सेक्टर को बचाने जैसे कामों का प्राथमिकता से किया जाएगा.

अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार के साथ तालमेल पर लेंगे फैसला 

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर खड़गे ने कहा कि यह यात्रा उस वक्त शुरू की गई जब देश को ताड़ने और बांटने के लिए कुछ ताकतें काम कर रही हैं. वहीं नीतीश कुमार के मिशन 2024 के तहत सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम पर खड़गे ने कहा कि वो अभी राज्यों में घूम घूम कर वोट मांग रहे हैं. अभी तक वो राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुने गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद वो तय करेंगे कि नीतीश कुमार के साथ क्या तालमेल होगा.

Exit mobile version