Patna : सिटी सेंटर मॉल के एसी चिलर से होने वाला ध्वनि प्रदूषण मानक से दोगुना

सिटी सेंटर मॉल परिसर में स्थित द रेसीडेंसी सिटी अपार्टमेंट के लोग मॉल के एसी चिलर से निकलने वाली आवाज से काफी परेशान हैं. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड की टीम द्वारा जांच करने पर एसी चिलर का साउंड आवासीय मानक से लगभग दोगुना पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:16 AM

संवाददाता, पटना : लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर मॉल में द रेसीडेंसी सिटी अपार्टमेंट के लोग मॉल के एसी चिलर से निकलने वाली आवाज से काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि सिटी सेंटर मॉल के एसी चिलर से निकलने वाली आवाज से जीना मुहाल हो गया है. फ्लैटधारक अरविंद डालमिया ने बताया कि दो साल पहले हम इस सोसाइटी में रहने आये थे. तब से एसी चिलर प्लांट की आवाज के कारण बालकनी में जा नहीं सकते, बाहर घूम नहीं सकते. बच्चे भी बाहर खेल नहीं पाते हैं. फ्लैटधारक श्वेता साहनी ने बताया कि जबसे यहां रहने आयी हूं. तब से परेशान हूं. एसी चिलर की आवाज के कारण ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं.फ्लैटधारकों के अनुसार इसको लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पास शिकायत की गयी थी. बोर्ड की तरफ से आवासीय मानक साउंड 40 डेसीबल से 45 डेसीबल रखा गया है. परिसर में प्रदूषण बोर्ड की साउंड एक्सपर्ट टीम द्वारा जांच करने पर एसी चिलर का साउंड 70-80 डेसीबल मापा गया, जो आवासीय मानक से लगभग दोगुना है. प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जांच में ध्वनि प्रदूषण मानक से अधिक पाया गया है. इस पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हाे कि द रेसीडेंसी सिटी अपार्टमेंट में 400 से अधिक लोग रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version