ममता को मिले इंडिया नेतृत्व की जिम्मेदारी
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ''इंडिया'' नेतृत्व पर ममता बनर्जी की दावेदारी पर अपनी मुहर लगा दी है. लालू प्रसाद के इस बयान ने सियासी जानकारों को सकते में डाल दिया है.
संवाददाता,पटना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ””इंडिया”” नेतृत्व पर ममता बनर्जी की दावेदारी पर अपनी मुहर लगा दी है. लालू प्रसाद के इस बयान ने सियासी जानकारों को सकते में डाल दिया है. यही नहीं उन्होंने इस मामले में कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया है. लालू प्रसाद ने कहा कि तृणमूल नेता ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए. मैं उनकी दावेदारी से पूरी तरह सहमत हूं. ममता बनर्जी की दावेदारी पर कांग्रेस की असहमति को दो टूक खारिज करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की असहमति से कुछ नहीं होगा. ममता को ही नेतृत्व करना चाहिए. सियासी जानकारों के अनुसार ममता बनर्जी के पक्ष में राजद सुप्रीमो के बयान की पृष्ठभूमि कोलकाता में दो दिन तैयार की जा रही थी. दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव दो दिन से कोलकाता में ही हैं. तृणमूल नेताओं से संवाद के बाद ही राजद सुप्रीमो का यह बयान आया है. लालू प्रसाद के बयान का प्रदेश की राजनीति पर असर राजद सुप्रीमो का यह बयान पूरी तरह सोजा- समझा है. वह जानते हैं कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस नाराज भी रहेगी तो राजद का यहां चुनावी समीकरण बिगाड़ नहीं पायेगी. दूसरे कांग्रेस के पास राजद के अलावा कोई स्वाभाविक मित्र दल भी नहीं है. जानकारों का कहना है कि राजद सुप्रीमो ने पलटी नहीं मारी तो बिहार में महागठबंधन भंग हो जाने की पृष्ठभूमि लगभग तैयार सी हो गयी है. नीतीश पर तंज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा पर बेहद अटपटा कटाक्ष किया है कि वह नैन सेंकने जा रहे हैं. आंख सेंकने जा रहे हैं….पहले आंख सेकें न. लालू प्रसाद ने कहा कि 2025 में बिहार में हम सरकार बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है