Patna News : घर बनाने में पैसा कम पड़ा तो मंत्री संतोष सिंह से मांगी ली रंगदारी, आजमगढ़ से आरोपित गिरफ्तार
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने 24 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित यूपी के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थाने के मुंडीयार निवासी संजय यादव है.
संवाददाता, पटना : श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने 24 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित यूपी के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थाने मुंडीयार निवासी संजय यादव है. पुलिस ने उसके पास से उस मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है, जिससे उसने कॉल कर रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में बुधवार को सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करता था. पिछले साल अक्तूबर महीने में वह गांव आ गया, जहां मकान बनवा रहा था. इसमें रुपये की कमी हुई, तो उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
फेसबुक व यूट्यूब से मंत्री के बारे में जानकारी जुटायी
पूछताछ के क्रम में आरोपित संजय यादव ने बताया कि वह मुंबई में रह कर मजदूरी किया करता था. अक्तूबर में मुंबई से अपने घर आया और घर पर ही रहने लगा. वह मकान का निर्माण करवा रहा था, जिसमें पैसे की कमी हुई. इसके बाद उसने फेसबुक और यूट्यूब के जरिये मंत्री के संबंध में जानकारी जुटायी. मुंबई में रहने के कारण उसने वहां के स्थानीय भाषा में मंत्री से बात की.मुंबई में था, तभी हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
उसने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करता था, उसी वक्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. इसके बाद उसने मोबाइल, न्यूज चैनल व अखबारों में लॉरेंस बिश्नोई और बाबा सिद्दीकी के बारे में जाना. उसने सोचा कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कोई भी व्यक्ति तुरंत पैसा दे देगा. इसलिए उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है