संवाददाता, पटना : दोस्त के जन्मदिन पर एक युवक ने कार के बोनेट पर चढ़ कर पहले पिस्टल लहरायी और फिर उसमें मैगजिन लोड कर फायरिंग की. किसी ने इसका वीडियो बना पीरबहोर थाने की पुलिस को भेज दिया. घटना पीएमसीएच के पास जेपी गंगापथ की है. इसकी जानकारी मिलते ही रात्रि गश्ती कर रहे दारोगा दिवाकर कुमार ने तुरंत दल-बल के साथ भंवर पोखर के पास कार को घेर लिया. एक स्कॉर्पियो और दो वरना कारों में कई युवक सवार थे. पुलिस को देख सभी गाड़ी से भागने लगे. एक कार को पुलिस ने घेर लिया, जिसमें तीन युवक सवार थे. तीनों युवक कार छोड़ कर भागने लगे. उनमें से शुभांकर कुमार उर्फ शुभम कुमार नाम के एक शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया. कार और युवक को पुलिस थाना लेकर आयी. पूछताछ में उसने अन्य युवकों के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने वीडियो दिखाया, जिसमें वह भी दिख रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार शुभांकर कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और वर्तमान में एसकेपुरी थाने के आनंदपुरी में रहता है. पुलिस ने वीडियो और पूछताछ के आधार पर हमजा, मोनू खान, सिद्धार्थ गुप्ता, गौरव, अंकित, राहुल व सैनिक कुमार और समेत अन्य तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
राहुल का था जन्मदिन, हमजा ने की फायरिंग
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि राहुल का जन्मदिन था. इसके जश्न में दो कार और एक स्कॉर्पियो में सवार सभी पीएमसीएच के पास गंगापथ पर गाड़ी लगा कर पिस्टल लहराने लगे. जोर-जोर से गाना बजा कर डांस करने लगे. इसी क्रम में एक युवक पिस्टल में मैगजिन लोड करता है और हमजा को कहता है कि एक राउंड फायरिंग करो. इसके बाद हमजा कार की बोनेट पर खड़ा होकर फायरिंग कर देता है.
फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी
पीरबहोर थाने की पुलिस ने बताया कि फरार आरोपितों की पहचान की गयी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नामजद अभियुक्तों के निवास स्थान पर भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन वे वहां नहीं थे. सभी की तलाश की जा रही है. इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है. साथ ही वीडियो क्लिप भी सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है