रवि गोप के भाई को गोली मार कर घायल करने वाला कुख्यात गिरफ्तार
Patna News : बेऊर जेल में बंद रवि गाेव के भाई राजू गाेप काे गाेली मारकर घायल करने और राजू के चालक विकास कुमार काे गाेली मारकर हत्या करने का आरोपित कुख्यात मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु कुमार काे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, पटना
बेऊर जेल में बंद रवि गाेव के भाई राजू गाेप काे गाेली मारकर घायल करने और राजू के चालक विकास कुमार काे गाेली मारकर हत्या करने का आरोपित कुख्यात मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु कुमार काे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने दानापुर इलाके में घेराबंदी कर आरोपित को दबोचा है.
मालूम हो कि इसी साल 3 जुलाई काे मुकेश अपने सहयाेगियाें के साथ दीघा थाने के बाटागंज पास बेऊर जेल में बंद रवि गोप के भाई राजू और राजू के चालक विकास काे गाेली मार दी थी. राजू इलाज के बाद ठीक हाे गया जबकि विकास की माैत हाे गयी थी. मुकेश कदमकुआं थाना के सैदपुर का रहने वाला है. विकास रामजीचक का रहने वाला था. राजू भी इसी मुहल्ले का रहने वाला है. मुकेश पर दानापुर, दीघा, पीरबहाेर, हाजीपुर, काेतवाली, कदमकुआं थाने में हत्या के पांच केस दर्ज हैं जबकि आर्म्स एक्ट के छह केस. 10 अप्रैल 2016 में उसने गाेविंद मित्रा राेड में दवा काराेबारी अनिल अग्रवाल की हत्या कर दी थी. दीघा थाने की पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार तो एसटीएफ को सौंपा गया जिम्मा दाेनाें काे गाेली मारने के बाद मुकेश फरार हाे गया था. दीघा थाने की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी ताे एसटीएफ काे उसे गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी दी गयी. इसी बीच शनिवार की रात काे दानापुर में मुकेश के रहने की सूचना एसटीएफ काे मिली. उसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी का उसे गिरफ्तार करने के बाद दीघा थाने के हवाले कर दिया. दीघा थानेदार बृजकिशाेर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में पुलिस बकरिया, मधुसूदन और पिंटू काे दबाेचकर जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है