Patna News : बंद घरों से अकेले एक करोड़ से अधिक की चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिनेश कुमार को पुलिस ने चोरी करते पकड़ लिया है. उसके पास से सोने की एक चेन, एक अंगूठी, एक नथिया, चांदी के चार छोटे-छोटे बल्ले बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:50 AM

संवाददाता, पटना : शहर के शास्त्रीनगर, कृष्णापुरी, पाटलिपुत्र, रूपसपुर, कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिनेश कुमार उर्फ विजय उर्फ लंगड़ा को पुलिस ने चोरी करते पकड़ लिया है. वह मूल रूप से खुसरूपुर के हुसैन मोहल्ले का निवासी है. फिलहाल वह रामकृष्ण नगर थाने के खेमनीचक में रह रहा था. वह छेनी से गेट और लॉक को तोड़ने में माहिर है. यह अकेला ही चोरी कर फरार हो जाता था. थानेदार राजकिशोर कुमार ने बताया कि रविवार को चोरी करने के लिए वह नेहरू नगर के मकान संख्या 68 में शाम के वक्त घुसा था, तभी लोगों ने हल्ला करना शुरू किया. शोर सुन कर उसी रास्ते से गुजर रही पाटलिपुत्र थाने की गश्ती टीम पहुंची और दिनेश को पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से सोने की एक चेन, एक अंगूठी, एक नथिया, चांदी के चार छोटे-छोटे बल्ले बरामद किये हैं. पूछताछ में दिनेश ने बताया कि कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी कर वह चोरी करने नेहरू नगर पहुंचा था.

शाम चार से छह बजे के बीच करता था चोरी

थानेदार ने बताया कि दिनेश ज्यादातर चोरी शाम चार से छह बजे के बीच करता था. ऑटो से आकर इलाके में घूमता रहता था. जहां गार्ड नहीं दिखता था, वहां घुस कर लॉक को छेनी से उखाड़ कर घर में चोरी कर फरार हो जाता था. महज कुछ ही मिनटों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. दिनेश ने कंकड़बाग में लगभग 27 लाख रुपये की चोरी की थी. शास्त्रीनगर में लगभग 17 लाख रुपये की चोरी की थी. वहीं, पूरे शहर में अब तक वह एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर चुका है.

अब तक 10 मामले आये सामने

अब तक चोरी के 10 मामलों में दिनेश की संलिप्तता सामने आयी है. इनमें शास्त्रीनगर की चार, कृष्णापुरी की दो, चित्रगुप्त नगर की एक, रूपसपुर की दो घटनाएं शामिल हैं. पुलिस फिलहाल और कांडों में इसकी संलिप्तता खंगालने के लिए पूछताछ कर रही है. पुलिस अब इसके द्वारा चोरी किये सामान को बरामद करने में जुट गयी है. पूछताछ में आरोपित ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले के बारे में भी जानकारी दी है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version