लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से 30 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, यूपी से दबोचा गया

Lawrence Bishnoi: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Anshuman Parashar | January 15, 2025 4:26 PM

Lawrence Bishnoi: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कोतवाली थाना में दर्ज शिकायत के आधार पर शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए धमकी भरे मैसेज का पता लगाया और आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर पटना ले आई.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संजय यादव है, जो एक बेरोजगार युवक बताया जा रहा है. वह लगभग तीन महीने पहले मुंबई से वापस अपने गांव, उत्तर प्रदेश लौटा था. पुलिस की जांच में पता चला है कि संजय ने फोन कर अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई के नाम का इस्तेमाल करते हुए मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इसके साथ ही, उसने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं देने पर मंत्री को 24 घंटे के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

साइबर ट्रेसिंग के मदद से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने साइबर ट्रेसिंग और तकनीकी जांच के जरिए धमकी देने वाले फोन का लोकेशन ट्रैक किया. संजय यादव को यूपी में उसके ठिकाने से धर दबोचा गया. अब पटना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह इस अपराध को अकेले अंजाम दे रहा था या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है.

ये भी पढ़े: पटना सिटी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, हालत गंभीर

मामले की गहराई से जांच जारी

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अंडरवर्ल्ड डॉन का नाम लेकर रंगदारी मांगने की योजना कैसे बनाई और क्या उसका वास्तव में किसी आपराधिक संगठन से कोई संबंध है. इस गिरफ्तारी ने न केवल मंत्री को राहत दी है, बल्कि पटना पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version