संवाददाता, पटना : काेतवाली थाने से 300 मीटर दूर बुद्धमार्ग पर हाेटल पाल के पास त एक प्रॉपर्टी डीलर की कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने 12 लाख रुपये उड़ा लिये. प्राेपर्टी डीलर रणविजय कुमार कार के आगे वाली सीट के नीचे बैग रखकर अपने पार्टनर मुकेश कुमार, मिथुन कुमार और सुजीत कुमार के साथ इस्काॅन मंदिर के पास पाल हाेटल में खाना खाने गये थे. इसी बीच शातिरों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गये. घटना बुधवार की देर शाम की है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. महज पांच से 10 मिनट के बीच शातिर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार रणविजय हाेटल से लाैटे, ताे देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. उन्हें लगा कि किसी बच्चे ने पत्थर मारकर शीशा ताेड़ दिया हाेगा. जब सीट के नीचे देखा, ताे बैग गायब था. उन्होंने खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बाद में काेतवाली थाने में केस दर्ज करा दिया. रणविजय परसा बाजार थाने के कुरथाैल के गायत्रीनगर के रहने वाले हैं. थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कार का शीशा तोड़ते दिखायी पड़ रहा है. पहचान की जा रही है.बाइक से आये थे शातिर, पैसा लेकर हो गये फरार
इस्काॅन मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि दाे शातिर बैग लेकर बाइक से भाग रहे हैं. बाइक चला रहा बदमाश उजले रंग का शर्ट और पीछे बैठा शातिर आसमानी कलर का शर्ट पहने हुआ है. रणविजय ने बताया कि फुलवारीशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस से जमीन की रजिस्ट्री कराकर लाैटे थे. धनरुआ के रहने वाले जमीन मालिक ने नकद नहीं लिया, बल्कि कहा कि चेक दे दें या फिर कैश घर पहुंचा दें. उसी कैश काे बैग में रखकर फुलवारीशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस से कार से सभी रवाना हुए और हाेटल पहुंचे.विश्वेश्वरैया भवन के पास उड़ाये थे 22.50 लाख
ठीक इसी तरह की घटना के दो दिन पहले विश्वेश्वरैया भवन के पास हुई थी. इस मामले में सहरसा के ठेकेदार हरिशंकर झा की गाड़ी के पास 10-10 के नाेट गिराकर गाड़ी में रखा बैग लेकर भाग गये थे. उस बैग में 22.50 लाख रुपये थे. हरिशंकर ने राजाबाजार में एक फ्लैट लिया है. उसी की रकम देने के लिए पटना आये थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है