इ-रिक्शा के शोरूम का ताला तोड़ दो लाख की संपत्ति उड़ायी
थाना के मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट स्थित एक इ-रिक्सा शोरूम का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली.
प्रतिनिधि,मसौढ़ी
थाना के मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट स्थित एक इ-रिक्सा शोरूम का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली. बदमाशों ने इस दौरान उक्त शोरूम से 16 बैटरी, एक लैपटॉप, पांच पेन ड्राइव व 12 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया और वहां से आराम से निकल गये. इसकी जानकारी शो रूम के मालिक सह मणिचक मोहल्ला निवासी राजेश कुमार को तब हुई जब वह रोज की तरह सोमवार की सुबह अपने शो रूम पर पहुंचा. बाद में उसने इस संबंध में मसौढ़ी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार की मानें तो बदमाशों ने पहले गेट पर लगे चार ताले किसी औजार से काट दिया उसके बाद उन्होंने शटर काटने की कोशिश की लेकिन जब वे उसमें कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने खिड़की का ग्रिल काट दिया और फिर शो रूम के अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इधर दुकानदार की शिकायत पर पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है