ससुराल जाने से किया इन्कार, तो पत्नी और साली को गोली मार खुदकुशी की

पंडारक थाने के बिहारीविगहा गांव में ससुराल जाने से इन्कार करने पर पति ने पत्नी के सिर में गोली मार दी. बीचबचाव करने आयी बड़ी साली के भी सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद को गोली मार कर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 1:14 AM

प्रतिनिधि, बाढ़/पंडारक : पंडारक थाने के बिहारीविगहा गांव में ससुराल जाने से इन्कार करने पर मायके में ही पति ने पत्नी के सिर में गोली मार दी. बीचबचाव करने आयी बड़ी साली के भी सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपने सिर में गोली मार कर जान दे दी. वारदात रविवार की सुबह 7:00 बजे हुई. गोली चलने की आवाज सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो पूरे घर में खून पसरा था. तीनों जमीन पर तड़पते मिले. दामाद दीपक (30 वर्ष) अंतिम सांस ले रहा था. वहीं साली गुड़िया देवी (30 वर्ष) की मौत हो चुकी थी. जख्मी पत्नी लक्ष्मी देवी (25 वर्ष) को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. उसकी कनपटी को आर-पार करते हुए गोली निकल गयी थी. उसकी हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार नालंदा के रहुई थाने के खजुरबन्ना गांव निवासी दीपक कुमार नाई का काम करता था. तीन वर्ष पूर्व लक्ष्मी से उसकी शादी हुई थी. कुछ माह पूर्व लक्ष्मी के साथ ससुराल में मारपीट हुई थी. इससे नाराज लक्ष्मी मायका आ गयी. दीपक पत्नी को मनाने के लिए दो माह से ससुराल में था. सुबह दीपक ने लक्ष्मी को ससुराल जाने के लिए कहा. लक्ष्मी ने इन्कार कर दिया. उसके बाद दीपक ने कट्टे से उसके माथे में गोली मार दी. बीच बचाव करने पर बड़ी साली गुड़िया को भी गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. फिर दीपक कुमार ने भी अपने सिर में गोली मार ली.

घटना के समय घर में नहीं थीं सास

घटना के समय दीपक की सास खेत में काम करने गयी थी. गोली चलने की आवाज से वह अपने घर पहुंची, तो वहां का मंजर देख कर उसका कलेजा कांंप उठा. उसने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया. घटना की जानकारी पंडारक पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर देसी कट्टा व दो खोखे बरामद किये हैं. एक खोखा कट्टे में फंसा था. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया.

आठ माह की गर्भवती है पत्नी

बिहारीबीघा निवासी उमेश ठाकुर को पांच लड़कियां और तीन लड़के हैं. दो लड़कियों की शादी हो चुकी है और तीन की शादी को लेकर उमेश इधर-उधर दौड़ रहे थे. उमेश नाई का काम कर अपना जीवनयापन करते हैं. उन्होंने किसी तरह दो लड़कियों की शादी की थी. बड़ी बेटी गुड़िया देवी की शादी नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत कैथी गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ की थी. नीतीश गुजरात में रह कर मजदूरी करता है. उसके एक पुत्र हैं. वहीं, दूसरी पुत्री लक्ष्मी देवी की शादी नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत खजुरबन्ना निवासी दीपक कुमार के साथ तीन वर्ष पूर्व की थी. उसे दो वर्ष का पुत्र है और लक्ष्मी आठ माह की गर्भवती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version