24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कंपनी की वेबसाइट पर डीमैट अकाउंट खुलवा कर ठगे 1.25 करोड़

साइबर बदमाशों ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर को शेयर में निवेश कर कमाई का झांसा देकर एक फर्जी कंपनी की वेबसाइट पर डीमैट अकाउंट खुलवा दिया और 1.25 करोड़ रुपये ठग लिये.

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश लगातार कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामविनोद शर्मा को साइबर बदमाशों ने शेयर में प्रोफिट होने का झांसा दिया और एक फर्जी कंपनी के माध्यम से 1.25 करोड़ की ठगी कर ली. रामविनोद शर्मा पटेल नगर में रहते हैं. उन्हें रवि अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया और उनका एक फर्जी कंपनी की वेबसाइट पर डीमैट अकाउंट खुलवा दिया और उससे पैन, खाता और आधार को जोड़ दिया. इसके बाद शेयर में निवेश करा कर 1.25 करोड़ की ठगी कर ली. इस तरह सुहानी जैन से भी एक लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर काम कर कमाई का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठगे :

साइबर बदमाशों ने एक निजी कंपनी का कर्मी बन कर फ्लिपकार्ट से साझा होने और उसके प्लेटफॉर्म पर काम करने का झांसा देकर बिहटा के कटेसर यमुनापुर के दिनेश कुमार से 18 लाख रुपये ठग लिये. बदमाशों ने इन्हें बताया कि उनकी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग एंड टेक्नोलॉजी के पार्टनरशिप के रूप में फ्लिपकार्ट के साथ कार्य करायेगी. काम ऑनलाइन करना होगा और इसके एवज में लाभ मिलेगा. इसके बाद 18 लाख रुपये ठग लिये. एयर प्यूरीफायर कंपनी में निवेश कर तीन गुना मुनाफा पाने का झांसा देकर शातिरों ने दीघा-आशियाना रोड के सुजय कुमार पांडेय व उनकी पत्नी से 2.10 लाख रुपये ठग लिये.

पेट्रोल पंप खोलने का झांसा देकर कर ली 12.75 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने खेमनीचक के आदर्श नगर के मनोरंजन कुमार को बीपीसीएल का पेट्रोल पंप खोलने का झांसा दिया और 12.75 लाख रुपये ठग लिये. वहीं, सीतामढ़ी के विमेश के खाते से 719 रुपये कट गये, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ. पैसे की वापसी के लिए उन्होंने एयरटेल कंपनी का ऑनलाइन नंबर निकाल कर संपर्क किया. लेकिन शातिरों ने कई तरह की जानकारी लेकर खाते से 1.35 लाख रुपये निकाल लिये़ कंकड़बाग के अशोक नगर की भोजपुर कॉलोनी के शैलेंद्र कुमार ने भी पैसा वापसी के लिए एसबीआइ का नंबर गूगल से निकाल कर बाद कॉल किया, तो शातिरों ने झांसे में लेकर उनके खाते से 80,832 रुपये निकाल लिये. वहीं, शातिरों ने मुसल्लहपुर हाट के ललित शर्मा को एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से 4.10 लाख रुपये निकल गये. दीघा के राजेश रौशन के खाते से 90 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिये गये. बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देकर कंकड़बाग के विद्यापुरी के प्रशांत कुमार के खाते से 95,231 रुपये निकाल लिये.

एटीएम में कार्ड फंसा 1.10 लाख उड़ाये

बदमाशों ने खाजपुरा में शिव मंदिर के पास स्थित एक एटीएम में दिलीप कुमार के कार्ड को फंसा दिया और उनके खाते से 1.10 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में दिलीप कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. दिलीप कुमार खाजपुरा के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ एटीएम में पिन कोड जेनरेट करने के लिए गये. इस दौरान उन्होंने सारा कार्य कर 500 रुपये की निकासी भी कर ली. लेकिन मशीन से एटीएम कार्ड नहीं निकला. इसके बाद एटीएम के अंदर लिखे गार्ड के नंबर पर कॉल किया, तो उसने बगल से मदद लेने के लिए भेज दिया. वह दूसरे गार्ड को लेने गये और इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड गायब कर खाते से निकासी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें